Aapka Rajasthan

Jaipur अग्रवाल समाज 2 करोड़ की लागत से बनाएगा अत्याधुनिक भवन

 
Jaipur अग्रवाल समाज 2 करोड़ की लागत से बनाएगा अत्याधुनिक भवन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सामाजिक कार्यों के उपयोग के लिए अग्रवाल समाजसेवा समिति झोटवाड़ा की आेर से कालवाड़ रोड पर अत्याधुनिक नया भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसकी समाज के संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर शिलान्यास रखने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अग्रवाल समाज सेवा समिति झोटवाड़ा के अध्यक्ष नटवरलाल गर्ग एवं महामंत्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि यह भवन अत्यधिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें 2 एसी हॉल के साथ ही 10 कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। यह भवन मुख्य कालवाड़ रोड पर स्थित जमीन पर बनाया जाएगा। इसका उपयोग अग्रवाल समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए किया जाएगा। समिति ने नवीन भवन में भू-तल एवं तीन मंजिल बनाने का प्रस्ताव लिया है। भवन में किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी, केवल सामाजिक कार्यों के लिए दिया जाएगा।

एक साल में बनकर तैयार होगा भवन

भवन एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा, इसमें बेसमेंट सहित 5 फ्लोर हैं। साथ ही पार्किंग की सुविधा भी डवलप की जाएगी। भवन निर्माण की अनुमानित लागत 2 करोड़ रुपए है। भवन का निर्माण समाज के सभी लोगों के सहयोग से होगा। भवन की आधारशिला भूमि दानदाताओं ने रखी। इस मौके पर संरक्षक सुरेश अग्रवाल, आनंद गुप्ता, उपाध्यक्ष महेश मोदी, राकेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, सुनील रिंगस्या, कैलाश बंसल सहित जयपुर की उपनगरीय समितियों के अध्यक्ष, मंत्रियों के साथ ही समाज के कई वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे।