Aapka Rajasthan

Jaipur दूदू शहर के सांवरदा में बदमाशों ने महिला के सिर पर किया हमला

 
Jaipur दूदू शहर के सांवरदा में बदमाशों ने महिला के सिर पर किया हमला 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मौजमाबाद थाना क्षेत्र के सावरदा में रविवार रात को करीब 12 बजे चोरी की नीयत से एक घर में घुसे दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर घायल हो गई। जिनका जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार गेट का ताला तोड़ते समय महिला जाग गई। हल्ला मचाने पर बदमाशों ने लोहे के सरिए से महिला के सिर पर वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से रात के समय फरार हो गए। परिजनों ने महिला शशिबाला (75) को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज जारी है।

महिला की ओर से दोनों बदमाशों की पहचान होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को सोमवार को डिटेन किया है। परिजनों ने महिला के बेटे राजेश कुमार पुत्र पूरणमल टेलर की ओर से मौजमाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवक लोकेश धोबी और बूंदू फकीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस वारदात को लेकर युवकों से पूछताछ कर रही है।

महिला की हालत गंभीर, सिर में गहरी चोट, 20 टांके आए

बदमाशों की ओर से हमले में घायल बुजुर्ग महिला शशि बाला के सिर पर गहरी चोट आने से हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि सिर में 20 टांके आए है। जिससे महिला की हालत काफी चिंताजनक है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।