Aapka Rajasthan

Jaipur झूलते तारों की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर के साथ हुआ बड़ा हादसा

 
झूलते तारों की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर के साथ हुआ बड़ा हादसा 

जयपुर न्यूज़ डेस्क बुधवार को सवेरे एक खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद डालते समय झूलते तारों की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट दौड़ गया। इससे ट्राली के टायर जल गए और ड्राइवर झुलस गया। इस पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तिगरिया के कालूका बास स्थित वार्ड नम्बर 6 आमवाली ढाणी में बुधवार सवेरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से किसान कालूराम, कैलाशचंद के खेत में खाद डालने का काम कर रहे थे। लेकिन पिछले कई दिनों से बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण झूल रहे तारों की वजह से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली 11 केवी लाइन की चपेट में आ गईं, और करंट प्रवाहित हो गया।

इससे उसमें सवार सीताराम नटवाडिया झुलस गया। वहीं ट्रैक्टर के टायर धूं-धूं कर जल जलने लग गए। गनीमत रही उस दौरान चालक अपनी सूझबूझ से ट्रैक्टर से नीचे उतर गया और अपनी जान बचा ली। इससे वह तो बच गया, लेकिन ट्रैक्टर में नुकसान काफी हो गया।इस बीच ड्राइवर के शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बिजली निगम को सूचना देकर पावर कट करवाया। तब जाकर राहत की सांस ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। घायल चालक को निजी क्लिनिक पर प्राथमिक उपचार दिया गया। सामोद. तिगरिया में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर ट्राली। किसान लंबे समय से चल रहे परेशान ग्रामीणों ने बताया कि कई किसानों के खेतों में बिजली के झूलते तारों के कारण लोग परेशान है।

बिजली कंपनी के अधिकारियों को कई बार शिकायतें किए जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे किसान परेशान हैं। खेतों में बिजली के तार झूल रहे हैं।बीते कई महीनों से किसानों की ओर से बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों को मौखिक और लिखित शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने ध्यान नहीं दिया है। फसल भी नहीं काट पाते हैं किसान झूलते बिजली के तारों के कारण ना तो ट्रैक्टर से सही ढंग से बोवनी की जाती है और ना ही फसल कटाने में आसानी होती है। खेतों में तार जमीन से 4-7 फीट की ऊंचाई से जा रहे हैं। किसानों ने बताया कि हवा-आंधी के दौरान तार आपस में टकराते हैं जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में फसल के पकने के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है।