Aapka Rajasthan

Jaipur नासिक से भगाकर लाई नाबालिग को पुलिस ने प्रताप नगर से बरामद कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा

 
Jaipur

जयपुर न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र के नासिक से एक युवक नाबालिग बालिका को भगाकर गुरुवार को जयपुर ले आया। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना के बाद मालपुरा गेट व सांगानेर थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर रविवार रात प्रताप नगर सेक्टर 35 से युवक को पकड़ कर बालिका को बरामद कर लिया। बाद में दोनों को नासिक पुलिस को सौंप दिया। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को पॉक्सो व अपहरण की धाराओं में गिरफ्तार कर साथ ले गई।

एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र नासिक पुलिस ने जयपुर पुलिस को सूचना देकर आरोपी युवक व बालिका को सर्च करने में मदद मांगी थी। इसके बाद सांगानेर व मालपुरा गेट पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर प्रताप नगर राजस्थान आवासन मंडल के आशीर्वाद अपार्टमेंट से आरोपी दौसा निवासी रेहान को पकड़ लिया। वहीं के एक अपार्टमेंट से बालिका को बरामद कर लिया। बाद में दोनों को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया।

इधर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री विवेक दिवाकर का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद् महाराष्ट्र द्वारा विश्व हिंदू परिषद् जयपुर प्रांत को घटना की जानकारी दी गई थी। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता सांगानेर व प्रताप नगर में पहुंचे। उन्होंने भी पुलिस का सर्च अभियान में सहयोग किया। जयपुर पुलिस ने रेहान के फोन को ट्रैक कर उसके परिजनों व दोस्तों तक पहुंच बना कर रेहान को आशीर्वाद अपार्टमेंट में पकड़ कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। जब पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची तो आरोपी ने गुमराह कर बालिका के बारे में जानकारी से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घेराव कर सभी फ्लैट्स की तलाशी ली। तब बालिका एक फ्लैट के कमरे में बंधक के रूप मे मिली।