Aapka Rajasthan

Jaipur जयपुर के रामनगरिया इलाके में 2 साल की बच्ची की हत्या

 
Jaipur जयपुर के रामनगरिया इलाके में 2 साल की बच्ची की हत्या

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में 2 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। दहेज के लिए टॉर्चर कर ससुरालवालों ने पहले बच्ची की मां को घर से निकाल दिया था। हत्या का सबूत मिटाने के लिए बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद बच्ची की मां ने 16 सितंबर को रामनगरिया थाने में ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (रामनगरिया) अरूण कुमार कर रहे है।

पुलिस ने बताया- भुसावर (भरतपुर) की रहने वाली राधा पुत्री बन्ने सिंह ने हत्या का केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया- 16 फरवरी 2020 को राधा (24) और उसकी छोटी बहन रिकेश (21) की शादी लालसोट दौसा निवासी राकेश और रोहित से हुई थी। शादी के बाद दोनों बहने जयपुर के जगतपुरा स्थित गंगा विहार कॉलोनी में आकर ससुरालवालों के साथ रहने लगी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद दहेज की मांग को लेकर टॉर्चर किया जाने लगा।

बेटी के जन्म के बाद बिगड़े हालात
राधा के चाचा रूप सिंह ने बताया- शादी के बाद राधा ने बेटी जिगिसा को जन्म दिया। बेटी पैदा होने को लेकर ससुरालवालों का टॉर्चर बढ़ गया। दोनों बहनों को दहेज के लिए ताने दिए जाने लगे। मारपीट की गई।

बेटी को रख मां को घर से निकाला
चाचा रूप सिंह ने बताया- दोनों बहने ससुराल में टॉर्चर सहती रही। रोज-रोज टॉर्चर से परेशान होकर राधा ने पीहर जाने की कहा। ससुरालवालों ने कहा- 22 महीने की जिगिसा को अपने पास रखेंगे। बेटी को साथ ले जाने के लिए कहा तो राधा को घर से निकाल दिया। ससुराल में 2 साल की मासूम बेटी को छोड़कर राधा और बहन रिकेश अपने पीहर आ गईं।

दहेज का करवाया मामला दर्ज
पीहर लौटकर आई दोनों बहनों ने पीहर वालों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बारे में बताया। घरवाले दोनों बहनों को लेकर भुसावर थाने पहुंचे। पीड़ित बहनों की शिकायत पर 22 अगस्त 2023 को भुसावर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया।