Aapka Rajasthan

Jaipur 7 दिन जयपुर से बेंगलूरु, हैदराबाद तक उड़ान नहीं

 
Jaipur 7 दिन जयपुर से बेंगलूरु, हैदराबाद तक उड़ान नहीं
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स ऐनवक्त रद्द होने से बुधवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस एयरलाइन की जयपुर से दिल्ली, बेंगलूरु और हैदराबाद के बीच फ्लाइट संचालित नहीं हुई। सबसे ज्यादा निराशा उन लोगों को हुई जिन्हें घूमने जाना था या फिर जो मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी के लिए जा रहे थे। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स के अचानक सामूहिक अवकाश पर चले जाने से फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में जयपुर से दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद के बीच फ्लाइट बुधवार को रद्द रही। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हुई, जिन्हें जयपुर आना था। उन्हेें एयरलाइन ने दूसरी फ्लाइट्स के जरिए भेजा। अब एयरलाइन ने 15 तारीख तक जयपुर से बेंगलूरु और हैदराबाद आने-जाने की फ्लाइट कैंसल कर दी हैं।

सोशल मीडिया पर यात्रियों ने बताई परेशानी

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत के बारे में जानकारी दी है। कई यात्रियों ने एयरलाइन के एक्स अकाउंट पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट के रद्द होने की सूचना नहीं दी गई। एक महिला ने शिकायत की थी कि उसे बेंगलूरु में नौकरी कर रहे बीमार पति से मिलने जाना था, अब कैसे जाएगी। वहीं जगतपुरा निवासी विनय अग्रवाल को जयपुर से अयोध्या जाने का प्लान रद्द करना पड़ा। उनकी फ्लाइट गुरुवार सुबह जयपुर से दिल्ली होते हुए अयोध्या की थी। विनय का कहना था कि वह अपनी मां को भगवान राम के दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन फ्लाइट रद्द होने से सारा प्लान चौपट हो गया। एयरलाइन का दावा है कि यात्रियों को रिफंड और फ्लाइट के री शिड्यूल या कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।