Aapka Rajasthan

Jaipur भागवत कथा में महिलाओं की चेन तोड़ने वाले यूपी गिरोह के 5 चोर गिरफ्तार

 
Jaipur भागवत कथा में महिलाओं की चेन तोड़ने वाले यूपी गिरोह के 5 चोर गिरफ्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सांगानेर थाना पुलिस ने पिंजरापोल गोशाला में भगवद् कथा के दौरान 9 महिलाओं की चेन तोड़ने वाली यूपी गैंग की दो महिलाओं सहित वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है। गैंग की महिलाओं ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में सक्रिय होना स्वीकार करने के साथ चेन तोड़ने की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। गैंग ने जयपुर के आदर्श नगर और ट्रांसपोर्ट नगर सहित दौसा में आयोजित भगवद् कथाओं में भी चेन तोड़ना स्वीकार किया है। डीसीपी (ईस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि आरोपी छाया (48) निवासी आवास-विकास गांधी विहार कॉलोनी कोतवाली हापुड यूपी, वर्षा (34) निवासी किशनपुरा कॉलोनी मेरठ यूपी और वाहन मालिक श्रवण कश्यप (38) निवासी हरसिंहपुर हाफीजपुरा हापुड यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

चेन तोड़ने वाली गैंग जिस कार में चलती थी, उस कार को भी जब्त कर लिया गया है। गैंग ने राजस्थान के अलावा हरियाणा, यूपी और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में धार्मिक समारोह में शामिल होकर 100 से ज्यादा महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने की वारदातें स्वीकार की हैं। गैंग को पकड़ने में सांगानेर थानाधिकारी किशन लाल, रामनगरिया थानाधिकारी अरूण कुमार, एसआई गोपाल लाल, कांस्टेबल योगराज, मुकेश, सुनीता, हेमराज की टीम को सफलता मिली।

पिंजरापोल गोशाला में 1 से 7 मई तक भगवद् कथा का आयोजन किया गया था। 4 मई को नंदोत्सव के दौरान एक साथ गैंग ने 9 महिलाओं के गले से चेन तोड़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो संदिग्ध अर्टिका कार दिखी। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मालिक को पकड़ा। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर गैंग की मुखिया छाया और वर्षा को गिरफ्तार किया गया। यू-ट्यूब से जानकारी जुटाकर धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचते थे : गैंग यू-ट्यूब और अन्य माध्यमों से धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी जुटाते थे। इसके बाद श्रवण की कार बुक कर पहुंच जाते थे। कार को करीब 5 किलोमीटर दूर खड़ाकर अच्छे कपड़े बदलकर गैंग अपने स्तर पर ऑटो से धार्मिक स्थल पर पहुंचते थे। ।