Aapka Rajasthan

Jaipur नकली ज्वैलरी देकर ठगी मामले को लेकर अमेरिका से आए 5 अन्य लोगों ने भी की शिकायत

 
Jaipur नकली ज्वैलरी देकर ठगी मामले को लेकर अमेरिका से आए 5 अन्य लोगों ने भी की शिकायत

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश कर 14 कैरेट बताने और 300 रुपए वाले मोजोनाइट स्टोन को डायमंड नैचुरल बताकर यूएस महिला से 6 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले पिता-पुत्र ज्वैलर्स यूएस के अन्य लोगों से ठगी कर चुके। यूएस की चेरिश के मामला दर्ज कराने के बाद 5 लोगों ने एम्बेसी के जरिए 11 करोड़ की ठगी के ईमेल भेजे हैं। इनमें से रॉबिन ने 9.18 करोड़ की ठगी की सूचना भेजी है। जांच अधिकारी एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दोबारा गौरव के फ्लैट पर पहुंची तो पत्नी रजनी भी बच्चों को लेकर फरार हो गई। ठगी के मामले में फरार चल रहे सरगना ज्वैलर्स गौरव सोनी व पिता राजेन्द्र सोनी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों छापेमारी कर रही है। इधर, कोर्ट ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले नंद किशोर को जेल भेज दिया।

ठगी के साथ टैक्स चोरी

ज्वैलर ने विदेशी नागिरकों से ठगी के साथ टैक्स चोरी भी की। पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को कस्टम टीमें भी सक्रिय हो गईं। पीड़िता चेरिश ने 18 मई को माणकचौक थाने में रिपोर्ट दी थ्ज्ञी कि गौरव से दो साल में उसने 6 करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदी, जो जांच में नकली निकली। मैसेज की जांच में सामने आया कि आरोपी कुछ समय तक यूएस के व्यापारियों से ठगी करते हैं और बाद में पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हैं। ऐसे में वे पीछे हट जाते हैं।