Aapka Rajasthan

Jaipur फर्जी रजिस्ट्रेशन से प्रदेश में चल रहे 21 वाहन जब्त

 
Jaipur फर्जी रजिस्ट्रेशन से प्रदेश में चल रहे 21 वाहन जब्त

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने राजस्थान में फर्जी रजिस्ट्रेशन से चल रही 21 बस और ट्रक को जब्त किया है। एटीएस ने कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग को पत्र लिखकर इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। एटीएस ने यह भी बताया कि राजस्थान में फर्जी रजिस्ट्रेशन से 2394 वाहन चल रहे हैं।एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह चोरी व फाइनेंस के वाहनों का मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश के परिवहन कार्यालयों से फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर वाहनों को बेच देता है।

एटीएस के डीआइजी अंशुमान भौमिया के नेतृत्व में टीम जांच में जुटी थी। गिरोह वाहनों पर फर्जी इंजन व चेसिस नंबर इन्द्राज कर लेते हैं। वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर वाहन निर्माता कंपनी के रिकॉर्ड में ही नहीं हैं। गौरतलब है कि  फर्जी रजिस्ट्रेशन से दौड़ रहे वाहनों के संबंध में खबर प्रकाशित कर खुलासा किया था। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 से 2022 तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर के रजिस्टर्ड 3446 वाहन राजस्थान में रजिस्टर्ड हुए हैं। ये 41 श्रेणी के वाहन हैं। उन्होंने बताया कि 3159 वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर कंपनियों को भेज गए, जिनमें मात्र 765 वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर की जानकारी मिली। वाहन मालिकों ने बताया कि दलालों के जरिए 15 से 20 लाख रुपए में वाहन खरीदे हैं।