जयपुर, बस संचालन की वजह से 1950 ड्राइवर और कंडक्टर नहीं कर सकेंगे वोटिंग
जयपुर न्यूज़ डेस्क ,राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओर से राजधानी में नहीं प्रदेश में बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग के लिए मतदान घर बैठे करने की व्यवस्था की है, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक मतदान हाे सकें, लेकिन राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अहम जिम्मेदारी निभाने वाली लाे फ्लाेर बसाें पर चल रहे ड्राइवर और कंडक्टर के लिए मतदान करने की व्यवस्था नहीं की है। इस वजह से जेसीटीएसएल के करीब 1950 कर्मचारी 25 नवम्बर काे मतदान नहीं कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन की ओर से अभी तक डाक मत पत्रों की व्यवस्था भी नहीं की है।
उधर, जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस इंटक ने ड्राइवर और कंडक्टर के डाक मत से मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग एवं जेसीटीएसएल सीएमडी अजिताभ शर्मा जी को ई-मेल भेजकर मांग की है। गौरतलब है कि जेसीटीएसएल में 1150 नियमित कर्मचारी है एवं 800 प्राइवेट चालक / मैकेनिक कार्यरत है। जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल न्यागली ने बताया कि जेसीटीएसएल के ड्राइवर-कंडक्टर बस पर ड्यूटी करते है। इस वजह से मतदान का उपयोग नहीं कर सकेंगे।