Aapka Rajasthan

Jaipur बिजली गिरने से 12 मौत जयपुर में 96KM की स्पीड से आए अंधड़ की तबाही, 50 साल में मई की रात सबसे ठंडी

 
;

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में बीती रात हुई तूफानी बारिश ने कहर बरपाया। देर रात आई आंधी और बिजली गिरने से टोंक जिले में 12 लोगों की मौत हो गई।राजधानी जयपुर में 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा के कारण कई इलाके अंधेरे में डूब गए। इस तूफान की रफ्तार मई 2021 में आए तौते तूफान से भी ज्यादा थी। उस समय जयपुर में करीब 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली थी।प्रदेश के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में आज भी दोपहर में आंधी और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है. है। वहीं बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में 27 मई को भी बारिश व आंधी का दौर जारी रहेगा.

टोंक में मौसम का कहर

सबसे ज्यादा 12 मौतें टोंक जिले में हुई हैं। यहां शहर के धन्ना तलाई इलाके में बीती रात बारिश व आंधी से एक मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दादा, पोता और पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए.लोक सेवा विभाग के सहायक निदेशक भारत भूषण गोयल ने बताया कि बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिले की बात करें तो निवाई क्षेत्र में तीन, मालपुरा में दो, टोंक शहर में तीन, दूनी में दो, देवली में दो, उनियारा में एक और टोडारायसिंह क्षेत्र में एक मौत हुई है.

बिजली गिरने से दूनी थाना क्षेत्र के अनवा निवासी मुस्ताक खान (55) की मौत हो गयी. मुस्ताक वहीं अपने घर के पास खेत की रखवाली के लिए सो रहा था।इसी बीच खेत में बिजली गिरी और वह झुलस गया। बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो वे मृत अवस्था में थे। सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र की टीम शुक्रवार की सुबह घर पहुंची और शव को दूनी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.