Jaipur 11 केवी बिजली लाइन से 10 साल का बालक झुलसा, हालत गंभीर
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर 11 केवी बिजली लाइन से झुलसा बच्चा जेएनयू अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। मामला गोनेर स्थित सत्यम एन्क्लेव कॉलोनी की जगदम्बा स्कूल के पास का है। यहां मकानों के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजर रही है। 20 दिन पहले 10 साल का गुन्नू मकान की छत पर खड़ा था। इस दौरान चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया, जो जेएनयू हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती है।
इस जगह पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी बिजली अधिकारी लाइन को शिफ्ट नहीं कर रहे हैं। यहां तक 10 साल के गुन्नू का इलाज तक नहीं करा रहे हैं। गुन्नू के पिता किशोर सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। 70 प्रतिशत तक झुलसा गुन्नू के इलाज में अब लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन बिजली निगम की ओर से अभी कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई है। ऐसे में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं होने वाले किशोर सिंह पर अचानक आर्थिक भार आ गया है।गुन्नू के पिता किशोर सिंह ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से 11 केवी की लाइन को शिफ्ट करने और बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। सिंह का कहना है कि मकान के ऊपर से जा रही 11 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए 1 लाख 24 रुपए का डिमांड तक जमा करा चुके हैं।