Jaipur नोट बदलने का बहाना बनाकर गल्ले से चुरा ले गए 32 हजार रुपए

जयपुर न्यूज़ डेस्क शहर के एक पेट्रोल पंप में नोट बदलवाने का झांसा देकर मंगलवार दो शातिर बदमाश गल्ले से 32 हजार रुपए लेकर भाग गए। इस संबंध में पेट्रोल पंप मैनेजर की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आमलिया रोड स्थित गिर्राज पेट्रोल पंप पर सुबह दो युवक पहुंचे व ऑयल का डिब्बा लेने की बात कही। इस पर पेट्रोल पंप कर्मी ने ऑयल का डिब्बा देते हुए 140 रुपए का भुगतान करने की बात कही। इस पर शातिर युवकों ने 500 रुपए का नोट दिया।
पेट्रोल पंप कर्मियों ने 140 रुपए का भुगतान लेकर शेष राशि लौटा दी। इस पर शातिर बदमाशों ने पुराना नोट देने की बात कही। दोनों युवक सीधे मैनेजर बाबूलाल के पास केबिन में पहुंच गए। काफी देर तक बातों में उलझाने के बाद एक बदमाश ने गल्ले में हाथ डालकर 32 हजार रुपए की बंधी गड्डी उठा ली। अचानक हुए घटनाक्रम से मैनेजर कुछ समझ नहीं पाया। बाद में आरोपी युवक बाइक लेकर भाग गए। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक पर आगे पीछे की नंबर प्लेट अलग-अलग नंबरों की लगाई हुई थी। बोलचाल की भाषा से बंगाली प्रतित हो रहे थे।