Jaipur जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिवाली के बाद जयपुर में करेंगे राम कथा, वीडियो में देखें गलताजी मन्दिर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर श्रीबालाजी गोशाला संस्थान सालासर के सान्निध्य और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में जयपुर में पहली बार जगद्गुरु रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा होगी। यह कथा विद्याधर नगर स्टेडियम में दिवाली के बाद 7 से 15 नवंबर तक होगी।
कथा 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। कथा के पोस्टर का विमोचन महंत रामचंद्रदास व भजन गायक कन्हैया मित्तल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा, श्रीबालाजी गोशाला संस्थान अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, हरिओम जन सेवा समिति अध्यक्ष पंकज गोयल, जगदीश चौधरी, सुमित मिश्रा व मुकेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट से विद्याधर नगर तक 100 तोरण द्वार बनाए जाएंगे। मार्ग में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। रामकथा में राम कथा मर्मज्ञ एवं युवक्ता कुमार विश्वास भी राम कथा के गुढ रहस्यों से आमजन को अवगत कराएंगे।श्रीबालाजी गोशाला संस्थान, सालासर के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी व विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि 6 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी।