Jaipur शांति पूर्ण मतदान के लिए आईटीबीपी और पुलिस ने निकली रैली
जयपुर न्यूज़ डेस्क कोटखावदा राजस्थान विधानसभा के लिए आगामी 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व भय मुक्त होकर मतदान करने को लेकर शुक्रवार सहायक पुलिस उपायुक्त चाकसू अजय शर्मा कोटखावदा थाना अधिकारी सीताराम खोजा व आईटीबीपी के जवानों ने कोटखावदा कस्बे सहित क्षेत्र में महादेवपुरा गांव व क्रिटिकल बूथों पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान सहायक पुलिस उपायुक्त चाकसू अजय शर्मा ने लोगों को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। पुलिस ने लोगों को आचार संहिता का उल्लंघन होने या फिर असामाजिक तत्व बदमाशों आदि के द्वारा कोई धमकी आदि देने व डराने का प्रयास करें तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी देने को कहा ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान इस दौरान आईटीबीपी के 63 जवानों के साथ थाना पुलिस के जवान व कोटखावदा थाना पुलिस ने क्रिटिकल बूथों पर फ्लैग मार्च किया। लोगों को निडर होकर मतदान करने को कहा।