Aapka Rajasthan

जयपुर में आईपीएल मैच की टिकट 3 हजार तक हुई महंगी,देखें वीडियो क्लिप

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच की टिकट बिक्री राजस्थान रॉयल्स के पहले दो घरेलू मैच के लिए शुरू हो गई है । राजस्थान रॉयल्स के अलग-अलग कैटेगरी के टिकट की रेट 3 हजार रुपए तक बढ़ने के चलते इस सीजन में आईपीएल मैच देखना पिछले सीजन के मुकाबले महंगा हो गया है। 
 

 
;

प्रदेशभर में आज होलिका दहन होगा। जहां सीकर में दिन में होलिका दहन होगा वहीं जोधपुर, जयपुर, उदयपुर अजमेर और कोटा में देर रात मुहूर्त के अनुसार दहन किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने आज होली खेली। बांसवाड़ा में दो युवकों की शादी कराई गई। सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने फूलों की होली खेली।

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी की गई है, इसमें रील बनाने और रंग लगाने पर रोक लगाई गई है। इधर, उदयपुर में पिछली धुलंडी के बाद जन्मी बेटियों का ढूंढ़ोत्सव मनाया गया। वहीं बांसवाड़ा में 600 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए 2 लड़कों की शादी करवाई गई।

रात 11 बजे बाद होगा होलिका दहन
पंडित मुदित अग्रवाल ने बताया कि होलिका दहन सूर्यास्त के बाद किया जाता है, लेकिन भद्रा काल में इसे करना शुभ नहीं माना जाता। इस साल जयपुर के जयादित्य पंचांग के अनुसार, रात 11 बजे तक भद्रा का प्रभाव रहेगा। इसलिए 13 मार्च को रात 11 बजे के बाद ही होलिका दहन करना श्रेष्ठ रहेगा। होली के अगले दिन, यानी धुलंडी पर, होलिका दहन की भस्म को शरीर पर लगाने की परंपरा है। इसे सालभर सुरक्षा कवच बनाए रखने का प्रतीक माना जाता है।


डिप्टी सीएम ने खेली फूलों की होली
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज अपने आवास पर महिलाओं के लिए फूलों की होली का आयोजन किया।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने IIFA अवॉर्ड को लेकर लग रहे आरोपों पर कहा- मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती, विधानसभा में उनके (विपक्ष) के रखे गए साक्ष्य गलत थे। जो मर्जी में आए बोल दिया। मैं उनको (विपक्ष) पूछना चाहूंगी आपके कार्यकाल में ऐसा कौनसा बड़ा आयोजन हुआ।