जयपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने लॉकर काट कर निकाला कैश
जयपुर न्यूज़ डेस्क जयपुर में इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की टीम को आज गणपति प्लाजा के दो लॉकर्स से 1 करोड़ 37 लाख रुपए कैश मिले हैं। यह कैश 500-500 रुपए के नोट में है। आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को जानकारी नहीं है कि लॉकर किसका है। दोनों लॉकर्स को काटकर रुपए निकाले गए। आईटी डिपार्टमेंट की टीम का दावा है कि यहां पर करीब 300 से ज्यादा ऐसे लॉकर हैं जिन्हें अब तक जांचा नहीं गया है। अगर जांच में सहयोग नहीं मिलेगा तो सभी लॉकर काट कर खोले जाएंगे।दरअसल, आईटी डिपार्टमेंट की टीम 29 अक्टूबर से इन लॉकर्स के मालिक की तलाश कर रही थी। 12 दिन बाद भी कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया। ये लॉकर किसके हैं। इस मामले को लेकर लॉकर एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ की गई। उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को आईटी विभाग की टीम कटर लेकर गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में पहुंची। कटर से लॉकर को काट कर पैसा निकाला।
रोयरा सिस्टम लॉकर्स में आयकर विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी है।
आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया- ऐसे कई लॉकर हैं, जिनकी जानकारी लॉकर कंपनी के मालिक को नहीं है। वह जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब अधिकारी लॉकर को काट कर पैसा निकालने में लगे हैं। सुरक्षा और पारदर्शिता को देखते हुए लॉकर काटने और नोट निकालने से काउंट करने तक की वीडियोग्राफी हो रही है।जयपुर के गणपति प्लाजा में बने लॉकर्स की आयकर अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। 29 अक्टूबर को सर्च के दौरान एक लॉकर से आयकर अधिकारियों को साढ़े चार किलो सोना मिला था। जो रुई की चादर में लपेटा हुआ था। गोल्ड की जांच करने पर उसका वजन और शुद्धता के लिए टीमों को मौके पर बुलाया गया था। जांच में गोल्ड शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का मिला। इसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपए बताया गया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने गोल्ड को सीज कर लिया था। ये लॉकर किसका है। इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया है।
763 लॉकर की जांच की जा चुकी है
राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद जयपुर में गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच शुरू हुई थी। यहां स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी जांच में जुटे हैं। अब तक करीब 763 लॉकर की जांच की जा चुकी है। 337 लॉकर की जांच करना बाकी है। जांच के दौरान मिले गोल्ड और कैश को लेकर लॉकर धारकों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर न्यूज़ डेस्क
पेपर लीक मामले में ईडी ने कोर्ट में तीन आरोपियों के खिलाफ जयपुर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। ईडी मामलों की विशेष कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में सामने आया है कि ग्रेड सेकेंड टीचर भर्ती के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भी लीक हुए हैं।