Aapka Rajasthan

राजस्थान के खेतड़ी खान हादसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज, सरकार के आदेश के बाद जांच कमेटी का गठन, वीडियो में देखें ताजा हालात

राजस्थान के खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस हादसे की जांच के एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. कमेटी को 7 दिनों में पहली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.......
 
kjh

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान के खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस हादसे की जांच के एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. कमेटी को 7 दिनों में पहली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इस जांच कमेटी का गठन डायरेक्टर ऑफ़ माइनिंग सेफ़्टी अजमेर रीज़न की ओर से किया गया है. कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट 7 दिनों में सौंपेगी. दूसरी ओर इस मामले में मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन हरिचरण ने FIR भी दर्ज करवाई है.

मशीनरी फेलियर और लापरवाही की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में केज (लिफ्ट) की रस्सी टूटने से हादसा हुआ। रस्सी टूट गई और पिंजरा निचले बफर से टकरा गया और फिर हादसा हो गया.
एफआईआर में 14 लोगों के घायल होने और एक की मौत की बात कही गई है. मालूम हो कि इस हादसे में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र पांडे की मौत हो गयी है. बताया गया कि राजस्थान के नीम का थाना जिले में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी स्थित खदान में मंगलवार रात लिफ्ट की चेन टूटने से 15 लोग फंस गये. घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार को 15 में से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि हादसे में कंपनी के एक अधिकारी की मौत हो गई और उनका शव बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एसडीआरएफ के महानिदेशक ने रेस्क्यू की पूरी जानकारी दी

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में फंसे 15 लोगों में से 14 को एसडीआरएफ और कंपनी की रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. हालांकि कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडे का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात आठ बजे कोलकाता से आयी टीम के निरीक्षण के दौरान खदान की लिफ्ट केबल टूटने से ये 15 लोग करीब 1500 फीट की गहराई में फंसे थे. रात करीब तीन बजे एसडीआरएफ और कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पहले 5 और फिर अन्य को खदान से बाहर निकाला गया

टीम कमांडर रवि वर्मा नौ जवानों के साथ और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की रेस्क्यू टीम एक अन्य लिफ्ट और रेस्क्यू रस्सी की मदद से घायलों तक पहुंची। सबसे पहले गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और ट्रॉली की मदद से माइनस 72 मीटर लेवल से जीरो मीटर लेवल पर लाया गया. इसके बाद प्लस 64 मीटर लेवल बेस तक पुली और रेस्क्यू रोप से तात्कालिक स्ट्रेचर की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें 400 मीटर दूर खदान वाहनों से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। सबसे पहले, बचाव दल ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बाहर निकाला। उसके बाद पांच लोगों और अंत में सभी सात लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। साथ ही मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडे के शव को बाहर निकाला गया.