Aapka Rajasthan

इस चुनावी माहौल में नेता एक दूसरे को दे रहे चैलेंज, डोटासरा ने दिलावर को कही बड़ी बात.., आपकी मां ने दूध पिलाया हो तो मेरे गिरेबान की तरफ झांक के देखना

 
इस चुनावी माहौल में नेता एक दूसरे को दे रहे चैलेंज, डोटासरा ने दिलावर को कही बड़ी बात.., आपकी मां ने दूध पिलाया हो तो मेरे गिरेबान की तरफ झांक के देखना

जयपुर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सियासी बयान बाजियां भी जोरों पर हैं. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर  ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा  को जेल भेजने वाला बयान दिया था. जिस पर अब सियासत गरमा गई है. बुधवार को डोटासरा ने दिलावर के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'हम जेल तो जाएंगे, लेकिन जेल में मदन दिलवार से मिलने जाएंगे.'

दरअसल, दिलावर ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय हुए पेपर लीक की घटनाओं का इल्जाम सीधे- सीधे अशोक गहलोत और तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर लगाया था. उन्होंने कहा था, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों बख्शा नहीं जाएगा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे'.

दिलावर ने कहा था कि पेपर लीक मामले में अशोक गहलोत और गोविंद  सिंह डोटासरा खुद को बचने की जुगत कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वो बच पाएंगे, वो दोनों जेल जाएंगे. एक चुनावी सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने दिलावर के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मदन दिलावर ने बयान दिया है कि अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा जेल जाएंगे. हां, जेल तो जाएंगे लेकिन मदन दिलावर जी आप जेल में होंगे, तब आपसे मिलने जाएंगे.


डोटासरा ने कहा, 'मिस्टर दिलावर साहब, आपकी मां ने दूध पिलाया तो गोविंद डोटासरा की गिरेबान की तरफ झांक कर देखो. मैं किसान का बेटा हूं, मैं एक अध्यापक का बेटा हूं, मैंने जिंदगी में कभी कोई गलत काम नहीं किया है. आप जैसे गलत बोलते रहेंगे, गोविंद डोटासरा के कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'