Aapka Rajasthan

Jaipur मेंटेनेंस के नाम पर 30 दिन से 4-4 घंटे कट रही थी बिजली, अब मिली राहत

 
Jaipur मेंटेनेंस के नाम पर 30 दिन से 4-4 घंटे कट रही थी बिजली, अब मिली राहत
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर बिजली विभाग ने पहले तो मेंटेनेंस के नाम पर शहर में अगल-अलग दिन एक महीने तक 4 घंटे तक बिजली कटौती की। लोग परेशान होते रहे। अब भीषण गर्मी में लाेगाें काे बिजली की जरूरत है ताे आए दिन लाइन फाल्ट हाे रही है। दिन हो या रात, लोग बिजली के लिए परेशान हो रहे हैं। हालात यह हैं कि आनॅलाइन शिकायत की संख्या अधिक हाेने की वजह से लाेगाें की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। रात के समय ताे बिजली कंट्रोल रूम पर लाेगाें के फाेन तक अटेंड नहीं किए जा रहे हैं। रात में की गई ऑनलाइन शिकायतों का सुबह तक निस्तारण नहीं हाे रहा है। अभी भी बिजली गुल की हजाराें शिकायतें जयपुर डिस्कॉम में पेंडिंग चल रही हैं। राजधानी में हर दिन करीब 1500 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जबकि करीब 1 हजार मेगावाट बिजली ही मिल रही है।

4 दिन में 8 हजार कालाेनियाें में बार-बार गुल हुई बिजली

एक महीने तक चले मेंटेनेंस के बाद भी शहर में हर दिन करीब 2 हजार और चार दिन में 8 हजार काॅलाेनियाें में बिजली गुल रही है। इसका कारण सिर्फ बिजली लाइन में ट्रिपिंग हाेना ही नहीं, बल्कि पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई नहीं मिलना भी है। एक बार लाइन ट्रिप हाेने के बाद काॅलाेनियाें में तीन घंटे तक बिजली नहीं आती। लाेग भीषण गर्मी में दिन-रात परेशान हाे रहे हैं। यहां तक कि जेईएन और एईएन तक लाेगाें की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हालात ये हैं कि कई कॉलोनियों में तो बिजली गांवों की तरह पांच-पांच घंटे तक गायब रहती है।

टोंक रोड स्थित शहर की पॉश कॉलोनी तरुछाया नगर में हर दिन दो से तीन घंटे बिजली ट्रिप हो रही है। अजमेर रोड स्थित लालनपुरा में बिजली लाइन में फाल्ट हाेने पर 8 मई शाम 6 बजे गुल हुई बिजली 9 मई काे 12 बजे आई है। पूरी रात बिना बिजली के लाेग परेशान हाेते रहे। इसके अलावा जगतपुरा, सी स्कीम, प्रताप नगर, सीतापुरा, सांगानेर, आमेर, घाटगेट, रामगढ़ माेड, हवामहल, बनीपार्क, विद्याधर नगर की करीब 10 हजार से अधिक काॅलाेनियों में बिजली गुल रही। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की वजह काेटा थर्मल, छबड़ा प्लांट, सूरतगढ़ थर्मल बंद हाेना भी है।