Aapka Rajasthan

BJP विधायक दल की बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को दिए निर्देश, कहा..

 
BJP विधायक दल की बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को दिए निर्देश, कहा..

जयपुर न्यूज़ डेस्क, भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री और भाजपा विधायक मौजूद रहे। सीएम ने बैठक में कहा कि सभी मंत्री तैयारी करके आएं और विपक्ष के मुद्दों का जवाब दें। विधायक भी पूरी तैयारी करके आएं। अपने सवालों का जवाब भी लें, लेकिन पिछली सरकार में हुई गड़बडि़यों को भी सामने लाएं।

एक विधायक ने सुझाव दिया कि मंत्री और विधायक मिलकर पहले चर्चा कर लें। इसके बाद विपक्ष के हमलों का सही ढंग से जवाब देना चाहिए। सीएम ने कहा कि विधायक और मंत्री पूरे समय सदन में मौजूद रहें। अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी लें। कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया कि विधायकों के प्रश्नों का जवाब भी पढ़ना चाहिए, जिससे पुरानी सरकार के कारनामे सदन के सामने आ सकें।वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भरतपुर के बयाना शहर में सभी वार्डों के पात्र बच्चों को आंगनबाड़ी की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बयाना में 35 वार्डों में

कुल 25 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं।

गत वार्षिक बजट में विधानसभा क्षेत्र बयाना में पांच आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत कर प्रारंभ किए जा चुके हैं। दिया कुमारी प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केन्द्र आबादी के आधार पर खोले जाते हैं। नियमों में वार्ड के आधार पर केन्द्र खोलने का प्रावधान नहीं है।