राजस्थान में पंचायत का तुगलकी फरमान, निकाह करने पर 2 परिवारों का हुक्का पानी बंद, गांव से भी निकाला
राजस्थान के नागौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पंचायत ने दो परिवारों के खिलाफ शादी करने पर सख्त आदेश जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत ने दोनों परिवारों से सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं और उन्हें तीन साल के लिए गांव से निकालने का आदेश दिया है। प्रभावित परिवारों ने अब इस सख्त आदेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बासनी गांव की घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर थाना इलाके के बासनी गांव में धार्मिक रस्में करने पर दो परिवारों के खिलाफ सख्त आदेश जारी करने की घटना हुई। वहां बनी एक सामाजिक संस्था की पंचायत ने यह सख्त आदेश जारी किया। प्रभावित परिवारों की लिखित शिकायत के बाद सदर थाने में केस दर्ज किया गया है।
नागौर के पुलिस अधीक्षक (CO) जतिन जैन ने बताया कि बासनी निवासी पीड़ित अल्लाहबख्श ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बच्चों की शादी से नाराज नागौरी समाज ने न सिर्फ दोनों परिवारों से सभी रिश्ते खत्म कर दिए, बल्कि उन्हें तीन साल के लिए गांव से निकालने का भी ऐलान कर दिया।
पुलिस ने तुगलकी फरमान पर FIR दर्ज की थी।
पीड़ित अल्लाहबख्श ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसके बेटे रियान और इकबाल की बेटी गुलनार की शादी उनके परिवारों की सहमति से हुई थी। इससे नाराज होकर सोसायटी के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, वाइस-प्रेसिडेंट और दूसरे अधिकारियों ने 30 दिसंबर की रात सदर बाजार में मीटिंग की और यह फरमान जारी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC) की धारा 105 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
