Aapka Rajasthan

जयपुर में ऊंटों-घोड़ों के के साथ निकली गणगौर माता की शाही सवारी, तो इस जिले में 3 किलो गहनों से किया माता का आलौकिक श्रृंगार

 
जयपुर में ऊंटों-घोड़ों के के साथ निकली गणगौर माता की शाही सवारी, तो इस जिले में 3 किलो गहनों से किया माता का आलौकिक श्रृंगार 

राजस्थान में सोमवार को गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत पूरे प्रदेश में गणगौर की सवारी निकाली गई। जयपुर में हाथी, ऊंट और घोड़ों के साथ गणगौर की शाही सवारी निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। गणगौर की शाही सवारी में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और कलाकारों के साथ कस्बे के लोगों ने नृत्य भी किया।शाहपुरा में रानी रत्ना कुमारी फाउंडेशन ट्रस्ट और पर्यटन विभाग की ओर से शाही गाजे-बाजे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई।

उदयपुर में लोगों ने गणगौर की सवारी निकाली।जोधपुर में गणगौर माता की सवारी ससुराल से मायके पहुंची। इस दौरान गणगौर माता को साढ़े तीन किलो सोने के आभूषण पहनाए गए। गवर माता को डेढ़ लाख की पोशाक पहनाई गई।जयपुर में सिटी पैलेस से हाथी, ऊंट और घोड़ों पर गणगौर की शाही सवारी निकाली गई।

जयपुर में गणगौर उत्सव में महिलाओं के साथ नृत्य करती रानी रत्ना कुमारी।रानी रत्ना कुमारी ने बताया कि हमने राजस्थान की परंपरा और संस्कृति को देश-विदेश में फैलाने के उद्देश्य से इस उत्सव की शुरुआत की है। भरतपुर में गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान शंकर और पार्वती के स्वरूप गौर-ईसर की पूजा की गई।