Jaipur में मालिक ने खुद घर में बुलाए चोर डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले बनकर घूम रहे थे

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में मकान मालिक को 'ताला-चाबी ठीक कराओ' कहकर घर के अंदर घूम रहे दो युवकों को बुलाना महंगा पड़ गया. अलमारी की चाबी बनाते समय दोनों बदमाशों ने उस पर नजर रखते हुए लॉकर में रखे लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित बुजुर्ग ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रभु मार्ग, तिलक नगर निवासी हेमा हाड़ा (66) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 14 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे दो युवक (सिकलीगर) साइकिल लेकर कॉलोनी में घूम रहे थे और ताले-चाबियां ठीक कराने के लिए आवाज लगा रहे थे। उसने उन युवकों को रोका और अलमारी के ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाने को कहा। मजदूरी तय करने के बाद अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए उसे घर के अंदर बुलाया गया। चाबी बनाते समय दोनों युवकों ने नजर बचाकर लॉकर खोला और उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिये.
महिला ने बताया कि आभूषण निकालने के बाद युवक ने अलमारी को पीछे से बंद कर दिया। काफी देर बाद जब उन्होंने अलमारी खोली तो आभूषण गायब मिले। युवक ने लॉकर से 2 सोने की चूड़ियां, चेन, पेंडेंट, 6 जोड़ी टॉप्स, अंगूठी और कंगन चुरा लिए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.