Jaipur में मकान मालिक ने किया किराएदार महिला से रेप काम के बहाने ले गया ऑफिस, रुपए लेकर परिचित से भी करवाया दुष्कर्म

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में एक मकान मालिक के किराएदार महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। काम के बहाने उसे ऑफिस में ले जाकर आरोपी मकान मालिक ने दुष्कर्म किया। रुपए लेकर परिचित युवक से भी जबरन दुष्कर्म करवाया। करधनी थाने में पीड़िता ने आरोपी मकान मालिक और उसके परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) हीरालाल सैनी कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी 38 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पिछले करीब 10 दिन से वह दादी का फाटक पर किराए का मकान लेकर रह रही है। आरोप है कि मकान मालिक काम का बहाना बनाकर उसे अपने ऑफिस में ले गया। जहां उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन दोबारा डरा-धमकाकर ऑफिस ले गया।
ऑफिस में पहले से मकान मालिक का परिचित बैठा हुआ था। आरोपी परिचित ने भी ऑफिस में डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। इसके बदले में जाते समय उसने आरोपी मकान मालिक को 5 हजार रुपए भी दिए। उसे धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार दूंगा, तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। दरिंदगी का शिकार होने के बाद मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।