जयपुर, भागवत कथा में निष्काम भाव और भक्ति पर लोगों को कथा रूपी उपदेश दिए गए
Nov 18, 2023, 15:50 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क , व्यास सेवा संस्थान की ओर से शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया । यह भागवत श्री इंद्रेश्वर महादेव हनुमान मंदिर 91 ग्रीन पार्क दादी का फाटक जयपुर में आयोजित किया गया है ।इस कथा में व्यास सेवा संस्थान और उत्कर्ष संस्थान के सदस्यों ने मिल कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई । कार्यक्रम के पहले दिन श्री भगवान की भक्ति पांच कर्मेद्रिय पांच ज्ञानेंद्रिय व उनके नियंत्रण करते मन के बारे में व कृष्ण भक्ति के बारे में संत कृपा के बारे में बताया गया ।कृष्ण और संत कृपा से अद्भुत संतान की प्राप्ति होती है एवं ऐसे योग बनते हैं। इसी कृपा से धुंध-कारी व गो-कर्ण का जन्म हुआ हुआ । व्यास पीठ पर विराजमान पंडित श्याम सुंदर शर्मा की कथा के माध्यम से भक्ति भाव से निष्काम भाव से कर्म करते रहने की प्रेरणा दी गई। इस कथा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं कथा का आनंद लिया । इस अवसर पर कॉलोनी वार्शी कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक व्यास सेवा संस्थान के सचिव नरेंद्र व्यास सुरेंद्र पारीक ,वेद बच्चन सिंह,जादौन किरोडी लाल झा, सुभाष चंद्र पवन शर्मा ,कैलाश शर्मा ,मणि रत्नम एवं महिला मंडल ने कथा का रसास्वादन लिया । कार्यर्क्रम के अंत में में आरती कर उपस्थित लोगों को प्रसाद दिया गया । यह भागवत कथा 24 नवम्बर तक चलेगी ।