Aapka Rajasthan

रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, ये छह ट्रेनें जयपुर जंक्शन नहीं आएंगी, यहाँ देखे पूरा शुडूएल

 
रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, ये छह ट्रेनें जयपुर जंक्शन नहीं आएंगी, यहाँ देखे पूरा शुडूएल 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे रीडवलपमेंट कार्य के चलते प्लेटफार्म चार व पांच पर एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा। इस वजह से 29 मई से 10 जुलाई तक अलग-अलग अवधि में मध्य रेल यातायात प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 29 मई से 7 जून तक आगरा फोर्ट – अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन, जयपुर – भिवानी- जयपुर ट्रेन, मदार- रेवाड़ी-मदार ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसी प्रकार 29 मई से 7 जून तक हिसार -जयपुर ट्रेन, जयपुर – बठिंडा ट्रेन, मथुरा -जयपुर ट्रेन खातीपुरा स्टेशन से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।


जयपुर – बयाना- जयपुर ट्रेन दुर्गापुरा से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इनके अलावा 1 जून से 3 जुलाई तक हैदराबाद – हिसार- हैदराबाद ट्रेन व 25 मई से 7 जून तक श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, रामेश्वरम- फिरोजपुर कैंट ट्रेन 4 व 6 जून को जैसलमेर – काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 10 जून तक, 29 मई से 7 जून तक दिल्ली- जोधपुर-दिल्ली ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी। साथ ही रेलवे ने 6 जून से 1 जुलाई तक नागपुर -जयपुर ट्रेन व 7 जून से 2 जुलाई तक जयपुर -नागुपर ट्रेन , ओखा- जयपुर ट्रेन का 3 जून से 5 जुलाई तक खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार किया है। जोधपुर- भोपाल, दुर्ग – अजमेर ट्रेन रेगुलेट होगी।