यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 16 ट्रेनें अब जयपुर नहीं आएंगी खातीपुरा से होगा संचालन, फटाफट यहां चेक करे नया शेड्यूल
जयपुर न्यूज़ डेस्क - उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से संचालित होने वाली ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है, जो मई के शुरूआत तक प्रभावी रहेगा। दरअसल, जयपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे ने जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2,3 पर बन रहे एयर कॉनकोर्स के फाउंडेशन कार्य के चलते जयपुर से जुड़ी 22 ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। ट्रेन संचालन विशेषज्ञ आशीष पुरोहित के अनुसार इस दौरान जयपुर से शुरू होने वाली 8 ट्रेनों का संचालन खातीपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर स्टेशनों से किया जाएगा। यानी ये ट्रेनें जयपुर स्टेशन नहीं आएंगी।
वहीं, 6 ट्रेनों का संचालन खातीपुरा से किया जाएगा। यानी ये जयपुर जाएंगी, लेकिन इनका ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन जयपुर की बजाय खातीपुरा होगा। वहीं, 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान अरावली जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जयपुर आएंगी ही नहीं। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी होना तय है। आरक्षण विशेषज्ञ राजीव दास के अनुसार दूसरी बड़ी परेशानी अरावली एक्सप्रेस, मालानी एक्सप्रेस से जयपुर आने-जाने वाले 800 से अधिक यात्रियों को होगी। क्योंकि इनका आरक्षण जयपुर से है, लेकिन ट्रेन जयपुर नहीं आएगी। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें जयपुर नहीं आएंगी
रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार हिसार-जयपुर 9 मई तक, जयपुर-बठिंडा 10 मई तक, मथुरा-जयपुर-मथुरा खातीपुरा से 10 मई तक, जयपुर-बयाना-जयपुर दुर्गापुरा से 10 मई तक तथा बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से 6 मई तक संचालित होगी। यानी ये ट्रेनें जयपुर नहीं आएंगी।
इसी तरह नागपुर-जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 मई से, जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (हाईकोर्ट) 9 मई तक और ओखा-जयपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस खातीपुरा से 6 मई तक संचालित होगी। हालांकि, ये ट्रेनें जयपुर होकर ही चलेंगी। इसी तरह बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर मालानी एक्सप्रेस 9 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल 8 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर, रामेश्वरम-फिरोजपुर-रामेश्वरम एक्सप्रेस 10 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
