Aapka Rajasthan

Jaipur अरावली में फिर अवैध खनन, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

 
Jaipur अरावली में फिर अवैध खनन,  जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर गांवों में बनास नदी से बजरी निकालने वाले खनन माफिया इतने बेखौफ है कि बीच शहर में पहाड़ चुरा रहे हैं। ये दिन-रात आगरा रोड टनल के ठीक दिन-रात पहाड़ खोद रहे हैं। स्थिति यह है कि गत 6 साल में टनल के बायीं ओर 160 मीटर तो दायीं ओर 400 मीटर तक पहाड़ काट ले गए। जयपुर से आगरा को जाने पर टनल की लंबाई 500 मीटर है, इसके ठीक ऊपर करीब 121 मीटर का पहाड़ गायब हो चुका है। अगर इसी रफ्तार से पहाड़ खुदता रहा तो अगले 10 साल में टनल की आवश्यकता ही खत्म हो जाएगी।

खनन माफिया ने सड़क भी बना ली

खास बात यह है कि माफिया ने टनल के साइड में बाकायदा पत्थरगड़ी की एक रोड बनाई है, जिससे ट्रोले ऊपर खनन एरिया तक आते-जाते हैं। इसके लिए 19 साल की गूगल इमेज खंगाली व ड्रोन फोटोग्राफी से हकीकत सामने आई।

टोल पर ही खड़े रहते हैं ट्रोले

0 दिन इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि पूरी रात खनन होता है। उसके बाद 14 टन वाले बड़े ट्रोलों में पत्थर लेकर आगरा की ओर जाते है। पहले ऊपर ज्यादा खनन होता था, अब एक साइड ज्यादा हो रहा है, ताकि किसी को पता न चले। यहां तक कि टनल के टोल प्लाजा पर ही ट्रोले खड़े होते हैं, जो टनल पर लगे कैमरों में देखे जा सकते हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि राजधानी के बीचों बीच यहां 11 साल से अवैध खनन हो रहा है। पिछले साल  खुलासा किया तो कुछ समय रोक रही। अब फिर शुरू हो गया।