Aapka Rajasthan

Jaipur पुलिया-अंडरपास के बाहर अवैध बस स्टैंड बनने से लोगों को परेशानी, रास्ता बंद

 
Jaipur पुलिया-अंडरपास के बाहर अवैध बस स्टैंड बनने से लोगों को परेशानी, रास्ता बंद
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर में टोंक रोड सहित कई जगह पर लोगों की सुविधा के लिए बनाई पुलिया एवं अंडरपास परेशानी का सबब बन गए हैं। कहीं अंडर पास के बाहर अवैध रूप से बस स्टैंड बन गए हैं तो ही पुलिस ने ही रोड पर बैरिकेडिंग कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। चौराहे की लाल बत्ती को ट्रैफिक दवाब कम करने के लिए लगाया जाता है, लेकिन कई जगह तो 100 मीटर की दूरी में ही दो-दो सिग्नल आमजन के लिए दुविधा बन गए हैं। मामले में शहर के उन प्रमुख जगहों की स्थिति जानी जहां इन सुविधाओं के होने के बावजूद लोग जाम में फंसते हैं।लोगों और एक्सपर्ट से जाना तो सामने आया कि बिना किन्हीं आगे की सोच के इन जगहों पर ऐसा कर दिया गया जबकि इन्हें और बेहतर कर ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सकता था। दुर्गापुरा में पुलिया के नीचे 100 मीटर में ही दो लाल बत्ती, शाम को इन दो सिग्नल से निकलने में 15 मिनट तक लग जाते हैं.

दुर्गापुरा में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिया बनाई गई थी, लेकिन ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं होने के कारण लाेगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। पुलिया के नीचे 100 मीटर की दूरी में ही दो लाल बत्ती हैं। ऐसे में पुलिया के नीचे से गुजरने वाले चालकों दो जगह पर रूकना पड़ता है। इसके चलते कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है। शाम के समय तो हालात सबसे बदतर हैं और इन दो सिग्नल से निकलने में ही कम से कम 15 मिनट तक लग जाते हैं। वहीं बाइक चालक आगे निकलने की होड़ में किसी भी तरह से वाहन चलाते हैं।

टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहा को रेड लाइट फ्री करने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया गया था, लेकिन सांगानेर की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडर पास के बाहर निकलते ही अवैध बस स्टैंड होने के कारण बसों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके बाद पुलिया पर भी सवारियों को उतारने चढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में अंडर पास से आने वाले वाहन इस जाम में फंस जाते है। इस तिराहे को रेड लाइट फ्री करने के लिए अंडरपास तैयार कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी परेशानी जस की तस बनी हुई है।

सांगानेर थाने के सामने से टर्मिनल-1 की ओर जाने वाली रोड काे थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर रास्ते को बंद कर दिया है। जिसे वह पार्किंग के रूप में काम में ले रहे है। अब कोई व्यक्ति सात नंबर चौराहे या टर्मिनल 1 की ओर जाना चाहता हैं तो उसे भी पुलिया के नीच रेड लाइट पर जाम में फंसने के बाद जाना पड़ता है। इससे यहां पर जाम की समस्या बनी रहती है। मामले को लेकर लोगों ने यातायात विभाग से लेकर सीएम पोर्टल तक शिकायतें की लेकिन कभी सुनवाई नहीं की गई। ट्रैफिक पुलिस इन जगहों का मुआयना करें। नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जानी चाहिए। एक्सपर्ट से राय लेकर इन जगहों की तकनीकी खामी को दूर किया जाए। साथ ही पत्थरों से बने स्थायी बेरिकेड्स को हटाकर सुगम व्यवस्था की जाए। जिन जगह पर चालान किया जाना चाहिए वहां किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती जाए, ताकि व्यवस्था सही हो सके।