Aapka Rajasthan

Jaipur अयोध्या जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी

 
Jaipur अयोध्या जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  आप अयोध्या जा रहे हैं और ऑनलाइन कमरे, गाड़ी या अन्य कोई बुकिंग करवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद साइबर जालसाजों की सक्रियता बढ़ गई है। जयपुर के परिवार से ऑनलाइन कमरे बुक करवाने के नाम से जालसाजों ने हजारों रुपए की ठगी ली। बड़ी बात यह है कि हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ठगी की शिकायत दर्ज करवाने के दो दिन बाद भी जालसाज का मोबाइल नंबर चालू है।

एक साथ दो कमरे क्यों बुक करवाए

महेश नगर निवासी मोहनलाल ने बताया कि परिवार के लोग 15 मई को अयोध्या जाएंगे। शनिवार को बेटे के परिचित ने बुकिंग के लिए गूगल पर उपलब्ध मानस भवन के मोबाइल नंबर दिए। बेटे ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और दो कमरे बुक करने के लिए कहा। मोबाइल रिसीव करने वाले ने खुद को मानस भवन का प्रतिनिधि बताते हुए कमरे बुक हो जाने का आश्वासन दिया। फिर कहा कि बुकिंग कंफर्म करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर दें। इसके लिए मानस भवन के अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्कैनर वाट्सएप कर रहा है। पीड़ित ने स्कैनर पर दो कमरे बुक करवाने के लिए 3500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। तभी बुकिंग करने वाले ने कहा कि आपने एक साथ दो कमरे बुक करवाने के लिए पेमेंट क्यों किया। आपकी बुकिंग अटक गई है। अब आप अलग-अलग कमरे का अलग-अलग पेमेंट करवाएं। पीड़ित ने एक कमरे की बुकिंग के लिए रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जालसाज बोला कि वह एक लिंक भेज रहा है, उस पर पेमेंट करें, तभी पीड़ित माथा ठनका और उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है।

कई लोगों से हो चुकी ठगी

पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने अयोध्या में परिचित से संपर्क कर मानस भवन के सही नंबर लेकर संपर्क किया। पीड़ित ने कहा कि मानस भवन वालों ने उसे बताया कि बड़ी संया में जालसाज सक्रिय हो गए हैं। कई लोगों से इस तरह की ठगी कर चुके हैं।