Aapka Rajasthan

Jaipur बाबा परशुराम पुरी महाराज के मेले में उमड़ी भीड़, बैंड-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

 
Jaipur  बाबा परशुराम पुरी महाराज के मेले में उमड़ी भीड़, बैंड-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  बाबा परशुरामपुरी महाराज के दो दिवसीय मेले में गुरुवार शाम को बाबा परशुरामपुरी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब शाम 6:00 बजे महंत नृसिंहपुरी एवं भगवानपुरी महाराज के सानिध्य में बाबा परशुरामपुरी महाराज मंदिर से बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाल गई।

शोभायात्रा पालकी में बाबा परशुरामपुरी महाराज विराजमान थे, संत महात्मा एवं भक्त गण शोभा यात्रा पालकी के साथ-साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे-आगे बैंड बाजा भक्ति धुन बजाते हुए चल रहे थे वहीं भक्त गण हाथों में ध्वज पताका लिए जय कारें लगाते हुए चल रहे थे। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बाबा की पालकी के नीचे से निकलने के लिए कतार में लगे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही बाबा की पालकी नजदीक आती लोग पालकी के नीचे से निकल कर पुण्य प्राप्ति का एहसास कर प्रफुल्लित हो रहे थे। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर मुख्य बाजार, पंचायत भवन के सामने, अंबेडकर चौक, लखपति चौक, रेगर बस स्टैंड, मुख्य बस स्टैंड खेजरोली रोड होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ग्राउंड परिसर में पहुंची। यहां ग्रामीणों ने रंगीन आतिशबाजी कर शोभायात्रा का स्वागत किया। साधु संतों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु भजनों पर नाचते झूमते रहे। इसके बाद शोभा यात्रा पुनः निज मंदिर धाम के लिए रवाना हुई।