SI Paper Leak मामले में आज हाईकोर्ट करेगा बड़ी सुनवाई, भर्ती रद्द करने पर भी हो सकता है बड़ा फैसला
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का मामला लगातार सुर्खियों में है. पेपर लीक से जुड़े मामले में लगातार सुनवाई को लेकर बात कही जा रही है. इसको लेकर विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी लगातार एसआई पेपर लीक से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. इस मामले में बुधवार का दिन अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाईकोर्ट की एकलपीठ और खंडपीठ में इससे जुड़े विभिन्न मामलों पर सुनवाई होगी.गौरतलब है कि पेपर लीक मामले को लेकर जहां विपक्ष भजनलाल सरकार पर हमलावर है. वहीं भाजपा कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इसको रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
एकलपीठ में याचिका पर सुनवाई
जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने ट्रेनी SI के वेतन पर रोक लगाने की मांग की है. इस याचिका में अधिवक्ता हरेंद्र नील पैरवी करेंगे.
ट्रेनिंग पर रोक लगाने पर कोर्ट में चैलेंज
मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव की खंडपीठ में ट्रेनी SI की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. ट्रेनी SI ने एकलपीठ के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगाई गई थी. बता दें कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पहले ट्रेनी SI की फील्ड ट्रेनिंग रोकने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद सभी ट्रेनी SI को उनके संबंधित जिलों से बुलाकर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. फिलहाल यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हाईकोर्ट की एकलपीठ और खंडपीठ में होने वाली सुनवाई के क्या नतीजे निकलता है.