Aapka Rajasthan

राजधानी समेत कई इलाकों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

 
राजधानी समेत कई इलाकों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के साथ ही फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर रहा तो कुछ भागों में मेघ जमकर मेहरबान हुए। मौसम विभाग ने आज और कल जयपुर समेत छह संभागों में हल्की से मध्यम व कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर- पूर्वी इलाकों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौडग़ढ़ से होकर गुजर रही है। तंत्र के प्रभाव से आगामी एक दो दिन जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भागों में जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन बाद से प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कालवाड़ में सर्वाधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में जयपुर जिले में कालवाड़ में सर्वाधिक 93 मिमी बारिश हुई। सांभर 78 और जमवारामगढ़ 61 मिमी पानी बरसा। वहीं सवाई माधोपुर मलारना डूंगर 85, चौथ का बरवाड़ा 69 और खंडार में 45 मिमी बारिश मापी गई। झालावाड़ के पिड़ावा में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर शहर में भी पिछले 24 घंटे में शहर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो कुछ भागों में छितराई बौछारें गिरी। शहर में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही है।

बीसलपुर में पानी की आवक, गेज स्थिर

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध क्षेत्र में बारिश थमने के बावजूद बांध में पानी की आवक धीमी रफ्तार से हो रही है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 310.16 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। बांध में आमतौर पर अगस्त माह से बनास नदी से होकर पानी की आवक होती है, लेकिन पिछले सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में हुई मूसलाधार बारिश ने बांध का जलस्तर करीब आधा मीटर तक बढ़ा दिया है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।