Aapka Rajasthan

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई बहस, पीएम मोदी बोले - आतंकियों को मिली कल्पना से भी बड़ी सजा

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई बहस, पीएम मोदी बोले - आतंकियों को मिली कल्पना से भी बड़ी सजा
 
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई बहस, पीएम मोदी बोले - आतंकियों को मिली कल्पना से भी बड़ी सजा

संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार से जवाब मांगा, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने 1 घंटे 16 मिनट तक बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर से लेकर महादेव तक की जानकारी सदन को दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं, लेकिन जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिख रहा, वे देश की भावनाओं को नहीं समझ सकते। यह संसद विजयोत्सव का सत्र है।” उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को ही विदेश में उन्होंने संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। लौटने के बाद सेना को खुली छूट दी गई — कब, कहां और कैसे कार्रवाई करनी है, यह सेना तय करे।

इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर के नाम को लेकर कटाक्ष करते हुए पाकिस्तान की तुलना भारत की “पत्नी” से कर डाली। उनके इस बयान पर सदन में हंसी की लहर दौड़ गई और ठहाके गूंजने लगे।

विपक्ष ने सीजफायर पर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों का हवाला देते हुए सरकार पर जवाबदेही का दबाव बनाया, जबकि सत्तापक्ष ने सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए इसे राष्ट्रीय गौरव बताया।

चर्चा के बाद सरकार ने साफ किया कि आतंकवाद पर न कोई राजनीति होनी चाहिए, न ही समझौता। ऑपरेशन सिंदूर को “सर्जिकल स्ट्राइक 3.0” के तौर पर पेश किया गया और इसे भारतीय सेना की ऐतिहासिक सफलता बताया गया।