Amit Shah के बयान पर हरीश चौधरी का पलटवार, बोले Congress जीत रही, बस काउंटिंग बाकी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से राजस्थान के सम्भावित चुनावी परिणाम को लेकर दिए बयान से सियासत के पारे में जमकर उबाल है। अमित शाह के बयान से न केवल राजस्थान की बीजेपी में हलचल मची हुई है, बल्कि कांग्रेस का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है। कांग्रेस अमित शाह के इस बयान को लेकर अपनी बड़ी जीत का दावा कर रही है। इसी के चलते बायतु विधायक हरीश चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस तो राजस्थान में जीत रही है, केवल काउंटिंग ही करना बाकी है। इधर, अमित शाह के बयान से कांग्रेस के नेता काफी आत्मविश्वास से लेबरेज नजर आ रहे हैं।
'कांग्रेस तो जीत रही है, केवल काउंटिंग करना ही बाकी है'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू ने राजस्थान की सियासत में बवाल पैदा कर रखा है। अमित शाह के बयान से केवल राजस्थान की बीजेपी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं राजनीतिक जानकार इसके कई मायने निकल रहे हैं। इधर, कांग्रेस को इस बयान से काफी बल मिला है। कांग्रेस के नेता अमित शाह के बयान को लेकर अपनी बड़ी जीत मानने लगे हैं। इसी को लेकर हरीश चौधरी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में बड़ी जीत हासिल कर रही है, केवल 4 जून को काउंटिंग होना बाकी है। इससे पहले गहलोत और पायलट भी राजस्थान में कांग्रेस की डबल डिजिट में जीत हासिल करने का दावा कर चुके हैं।
शाह ने कहा था, 'राजस्थान में कुछ सीटों में हो सकती है कमी'
अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की है। अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं उनकी संभावनाओं को काफी बल मिला है। अमित शाह ने स्वीकार किया है कि राजस्थान में कुछ सीटे कम आ रही हैं। उनके बयान से लग रहा है कि इस बार शायद बीजेपी क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी। उन्होंने एक दो सीटों की कटौती होने की संभावना जताई है। अमित शाह के इस बयान के बाद इसके बड़े सियासी संकेत को समझने की कोशिश की जा रही है।