Aapka Rajasthan

गोविंद सिंह डोटासरा का हमला, देखे वीडियो में कहा – शिक्षा मंत्री बच्चों पर थोप रहे हैं आरएसएस की विचारधारा

गोविंद सिंह डोटासरा का हमला, देखे वीडियो में कहा – शिक्षा मंत्री बच्चों पर थोप रहे हैं आरएसएस की विचारधारा
 
गोविंद सिंह डोटासरा का हमला, देखे वीडियो में कहा – शिक्षा मंत्री बच्चों पर थोप रहे हैं आरएसएस की विचारधारा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नई किताबों में आजादी के बाद के तथाकथित ‘स्वर्णिम भारत’ का इतिहास 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और वीर सेनानियों की वीरगाथा को दरकिनार किया जा रहा है।

'शिक्षा के नाम पर आरएसएस का एजेंडा लागू'

डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि

"राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, राणा सांगा, पन्नाधाय, जैल सिंह जैसे वीरों की कुर्बानी और संघर्ष से भरा पड़ा है। मगर राज्य सरकार उन्हें किताबों से गायब कर रही है और आरएसएस की विचारधारा बच्चों पर थोप रही है।"

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या स्वर्णिम भारत सिर्फ 2014 के बाद शुरू हुआ है? क्या आज़ादी से पहले और उसके बाद राजस्थान के योगदान को भुला देना चाहिए?

‘स्वर्णिम भारत’ का मतलब क्या सिर्फ एक राजनीतिक कालखंड?

डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा:

“इनका ‘स्वर्णिम भारत’ का मतलब सिर्फ मोदी युग से है। ये बच्चों को वही इतिहास पढ़ा रहे हैं जो राजनीतिक लाभ और विचारधारा थोपने के लिए गढ़ा गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को तथ्य आधारित, वैज्ञानिक और निष्पक्ष ज्ञान देना होता है, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा का भगवाकरण कर रही है।

राजस्थान की संस्कृति और बलिदान की उपेक्षा: डोटासरा

PCC प्रमुख ने कहा कि

"राजस्थान की धरती वीरों की भूमि रही है। यहां हर गांव में एक गाथा है बलिदान की। लेकिन शिक्षा मंत्री की सोच इतनी संकुचित है कि उन्हें ये गौरवशाली अतीत दिखाई ही नहीं देता।"

मदन दिलावर पर व्यक्तिगत हमला भी

डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि

"वे खुद इतिहास से अनभिज्ञ हैं और सिर्फ आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उन्हें न बच्चों की शिक्षा से मतलब है, न पाठ्यक्रम की गुणवत्ता से।"