Aapka Rajasthan

दिवाली से पहले जयपुर से दिल्ली यात्रा करने वालों को रोडवेज की बड़ी सौगात, वीडियो में देखें मिलेगा कौनसा बड़ा फायदा

 
जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के खुशखबरी, वीडियो में देखें ये बड़ी खबर 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में रोडवेज बसों की सुविधा में लगातार सुधार की कोशिश की जा रही है. राजस्थान सरकार ने अपने बजट में नई और लग्जरी बसों के संचालन को लेकर ऐलान किया था. इसके तहत अब यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें सौगात दी जा रही है. दिवाली के मौके पर भारी संख्या में लोग जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर की यात्रा करते हैं. ऐसे में त्योहार में उन्हें परेशानी नहीं हो इसलिए सुविधा के लिए नई लग्जरी बस का संचालन शुरू किया गया है.राजस्थान रोडवेज़ ने दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई सौगात के रूप में कम किराए की लग्जरी बसें चलाई  हैं. इसके तहत  8 नई टू वाई टू एसी लग्ज़री बसों का संचालन शुरू किया गया है.

4 नहीं अब 1.5 घंटे के अंतराल पर मिलेगी दिल्ली-जयपुर बस

राजस्थान रोडवेज़ चेयरमैन शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली - जयपुर मार्ग पर (ISBT Kashmiri Gate Delhi to Jaipur Road) 17 अक्टूबर से 8 नई टू वाई टू एसी लग्ज़री बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को नई टू वाई टू एसी लग्ज़री बस के कश्मीरी गेट पहुंचने पर दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार द्वारा बस के चालक और परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इससे पूर्व अभी तक दिल्ली से जयपुर की राजस्थान रोडवेज़ की नॉनस्टॉप एसी लग्ज़री गाड़ी के लिये यात्रियों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर 3 से 4 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ता था. अब नई गाड़ियों के संचालन से हर 1.5 घंटे के अंतराल पर यात्रियों को राजस्थान रोडवेज़ की लग्ज़री एसी बस की सुविधा मिल सकेगी.

कितना लगेगा दिल्ली-जयपुर का किराया

राजस्थान सरकार द्वारा नई संचालित टू वाई टू एसी बसों में यात्रियों को 540 रुपये की कम किराए राशि में लग्ज़री एसी बस सर्विस का फ़ायदा मिल सकेगा. इसके साथ ही महिलाओं के लिए यह किराया राशि 392 रुपये रहेगी.