Aapka Rajasthan

विदेश से छिपाकर लाये गए एक करोड़ के सोने का हुआ खुलासा, सब हो गए हैरान

 
विदेश से छिपाकर लाये गए एक करोड़ के सोने का हुआ खुलासा, सब हो गए हैरान

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात बड़ी घटना हुई है। मस्कट से आई फ्लाइट से जयपुर आए दो पैसेंजर को पकड़ा गया है। दोनो को चलने में कुछ समस्या हो रही थी तो सीआईएसएफ ने दोनो के बारे में कस्टम अफसरों को जानकारी दी। कस्टम अफसरों ने मशीनों से जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाद में जब थोड़ी सख्ती की गई तो दोनो ने बताया कि उन्होनें रेक्टम में सोना छुपाया हुआ है। कस्टम अफसरों ने डॉक्टर्स की मदद से देर रात ही सोने का पेस्ट बरामद किया है। वजन करीब दो किलो से ज्यादा है और कीमत एक करोड़ तीस लाख रूपए से भी कहीं ज्यादा है।

रेक्टम में छिपाकर लाए थे सोना

दरअसल दोनो ने पेस्ट फार्म में सोना अपने रेक्टम में छुपाया था। उसके बाद दोनो जयपुर आ गए। दोनो शेखावटी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सोना किसके लिए लाया गया था इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जयपुर एयरपोर्ट पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच शुरू करने की तैयारी कर ली है।

क्यों पकड़ाते हैं जयपुर से सोने के तस्कर

कस्टम अफसरों ने बताया कि खाड़ी देशों में सोना भारत के बाजारों की तुलना में करीब चार से पांच लाख रुपए प्रतिकिलो तक सस्ता है। करीब दो से ढाई सौ ग्राम सोना नियमानुसार लाया जा सकता है। लेकिन पांच से पच्चीस हजार रुपए लेकर लोग सोने की तस्करी करने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह से बड़ी मात्रा में जयपुर सोना लाने का अंदेशा रहता है। हर साल जयपुर, दिल्ली और अन्य बड़े एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में तस्कर पकड़े जाते हैं। उसके बाद सोना जब्त कर लिया जाता है।