Aapka Rajasthan

Jaipur सोना 350 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी 600 रुपये चढ़ी

 
Jaipur सोना 350 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी 600 रुपये चढ़ी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी रहने के मद्देनजर सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। इसके साथ शुद्ध सोना नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, चांदी में 600 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी सोना 13.50 डॉलर घटकर 2,654.60 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.421 डॉलर की गिरावट से 31.395 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 93,400, चांदी रिफाइनरी 92,900 रुपए प्रति किलो। सोना स्टैंडर्ड 77,700 रुपए, सोना जेवराती 72,300 तथा वापसी 69,300 रुपए प्रति दस ग्राम।
सोना तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी - Focus News