Aapka Rajasthan

Gold Price Today: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर सोना! महज 4 साल में दोगुनी हुई कीमत, जानिए आज के ताजा भाव

 
Gold Price Today: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर सोना! महज 4 साल में दोगुनी हुई कीमत, जानिए आज के ताजा भाव 

तेजी का तूफान जारी रहने के बीच सोमवार को जयपुर में शुद्ध सोना 99,000 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोना एक लाख रुपए के पड़ाव से महज एक हजार रुपए दूर है। जेवराती सोना भी पहली बार 92,000 रुपए के पार निकलकर 92,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एक दिन में सोने में 1,100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया। खास बात यह भी है कि इस साल यह तीसरा मौका है, जब 10 ग्राम सोना एक किलो चांदी के भाव से ज्यादा या बराबर भाव पर बिका है।

जयपुर में सोमवार को चांदी भी 700 रुपए उछलकर 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को आ रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो 4 साल पहले 14 मई 2021 को अक्षय तृतीया पर जिसने भी सोने में निवेश किया था, वह अब दोगुना हो चुका है। 4 साल पहले अक्षय तृतीया पर सोना 49,500 रुपए प्रति दस ग्राम था, जो अब 99 हजार के स्तर पर पहुंच गया है। यानी सोने ने 100 फीसदी रिटर्न दिया है। दरअसल, ट्रेड वॉर के चलते अमेरिका और चीन के सेंट्रल बैंक सुरक्षित निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं। इससे तेजी आई है।