Aapka Rajasthan

Jaipur में सोना 85,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार, कीमत ने फिर बनाया रिकॉर्ड

 
Jaipur में सोना 85,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार, कीमत ने फिर बनाया रिकॉर्ड

जयपुर न्यूज़ डेस्क , मंगलवार काे जयपुर में शुद्ध साेना 85,200 और जेवराती साेना 79,800 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिक गया। यह नया रिकॉर्ड है। मंगलवार काे साेना 900 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ। उधर, दिल्ली में साेना 85,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। महज एक साल में साेना 20,750 रुपए चढ़ चुका है। 3 फरवरी, 2024 काे जयपुर में शुद्ध साेना 64,450 तथा जेवराती साेना 60,600 रुपए प्रति दस ग्राम था। इस तरह पिछली फरवरी से अब तक साेना 32 फीसदी से ज्यादा महंगा हाे चुका है।

2025 के दाैरान ही शुद्ध साेना करीब 9 फीसदी यानी 6,900 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हाे चुका है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में काॅमेक्स में अप्रैल वायदा साेना 2,872 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, ग्लोबल ट्रेड वाॅर की आशंका से निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए साेने की खरीदारी कर रहे हैं।

ट्रेड वार की आशंका से सोने में निवेश बढ़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों से ट्रेड वार की आशंका बढ़ी है। ट्रम्प द्वारा मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाए जाने से शेयर बाजार और बिटकॉइन के मुकाबले साेना बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसकी वैकल्पिक वैश्विक मुद्रा के रूप में चमक बढ़ी है। पिछले महीने प्रति टोकन एक लाख डॉलर से अधिक की सर्वकालिक ऊंचाई छूने के बाद बिटकॉइन गिरकर 91,530 डॉलर प्रति टोकन के निचले स्तर पर आ गई। उधर, चीन में सोने की मांग में उछाल आया है।  चीनी थोक विक्रेताओं काे सोने की उपभोक्ता मांग बढ़ने की उम्मीद है। शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (एसजीई) में 29 जनवरी को एसजीई में स्टॉक घट गया था। यह भी मांग बढ़ने का संकेत है। इस साल उभरते देशों के केंद्रीय बैंकों ने अपनी करेंसी बचाने के लिए साेने की खरीद की है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के वरिष्ठ विश्लेषक कृष्ण गोपाल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के डेटा के हवाले बताया कि केंद्रीय बैंकों ने साेने की खरीद की है। ऊंची कीमत पर मुनाफा वसूली के लिए बिकवाली से अंतरराष्ट्रीय बाजार में साेने की कीमत में गिरावट संभव। लेकिन केंद्रीय बैंक की मांग कीमत काे बढ़ाएगी। ऐसे में साेना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,900 डॉलर प्रति आउंस हाेने की उम्मीद है। इससे घरेलू बाजार में साेना 86 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार हाे सकता है।