Jaipur सड़क विकास कार्यों के लिए गहलोत सरकार ने 156 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में सड़क तंत्र निरन्तर मजबूत हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कार्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
साथ ही, दो विधानसभा क्षेत्रों में नॉन पेचेबल मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए एवं 7 राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के लिए 36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। गहलोत की स्वीकृति के अनुसार नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में 99.97 करोड़ रुपए की लागत से 30 फीट चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेंटिंग के कार्य होंगे। इसी प्रकार, मालवीय नगर एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्य अरबन रोड़ योजना के तहत 20 करोड़ रुपए की राशि से करवाए जाने की मंजूरी दी गई है।