Aapka Rajasthan

BJP सरकार के बजट में Gehlot का रहा दबदबा, अफसरों ने पुरानी घोषणाएं की शामिल

 
BJP सरकार के बजट में Gehlot का रहा दबदबा, अफसरों ने पुरानी घोषणाएं की शामिल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की नई भजनलाल सरकार का पहला बजट ही अफसरों की कारस्तानी का नमूना बन गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से बजट में वे घोषणाएं भी करवा दी गईं, जो पिछली गहलोत सरकार के समय से ही लागू हैं और संबंधित विभाग की वेबसाइट पर इसके सर्कुलर भी मौजूद हैं। बजट की बिंदू संख्या 47 के पैरा संख्या 2 में घोषणा की गई है कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े इसे देखते हुए रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन परिलाभ व पारिवारिक पेंशन की स्वीकृतियां ऑनलाइन जारी कर दी जाएंगी। पेंशनर्स को घर से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की सुविधा दी जाएगी। 

12 दिसंबर 2022 को ही जारी हो चुके आदेश

गौरतलब है कि इस संबंध में आदेश पिछली गहलोत सरकार में 12 दिसंबर 2022 को जारी हो चुके हैं। किसी कार्मिक या अधिकारी के सेवानिवृत्त होने से 6 माह पूर्व ही संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा पेंशन प्रकरण विभाग को भिजवाए जाने के प्रावधान हैं ताकि कर्मचारियों को पेंशन परिलाभों की अधिकृतियां सेवानिवृत्ति के दिन ही मिल सके। यह आदेश तत्कालीन मुख्यमंत्री के स्तर पर जारी हुए थे। इतना ही नहीं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट करने की सुविधा भी पिछली सरकार में ही दी जा चुकी है और पेंशनर्स के पास घर अथवा ई-मित्र पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट देने की सुविधा पहले से मौजूद है। 

पिछली सरकार का बजट बनाने वालों ने ही बनाया नया बजट

हैरानी की बात है कि नई सरकार की बजट घोषणा में ये बिंदू शामिल करने वाले अफसर वही हैं, जो पिछली सरकार में बजट तैयार कर रहे थे। ऐसे में इस बात की उन्हें अच्छे से जानकारी थी कि ये घोषणाएं पहले ही की जा चुकी हैं। दरअसल कर्मचारी संगठनों की ओर से लगातार सरकार को ज्ञापन दिए जा रहे हैं कि उनकी पेंशन, वेतन और अन्य परिलाभों से जुड़े भुगतान सरकार में अटके पड़े हैं। रिटायरमेंट के बाद पेंशन स्वीकृति जारी हुए महीनों बीत गए लेकिन वित्त विभाग के स्तर पर खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा रहे हैं। इसके चलते कई पेंशनर्स ने कोर्ट का रुख भी किया है। पेंशनर समाज के प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा का कहना है कि बजट में हमें कुछ नहीं मिला, बेकार की बातें है। कोई नई चीज नहीं दी। जो घोषणाएं कीं उसके आदेश तो बहुत साल पहले ही जारी हो चुके हैं।