राजस्थान में बैठे गिरोह ने अमेरिकियों से ठगी की, 13 गिरफ्तार, फ्रॉड का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

राजस्थान के झुंझुनू से अमेरिकी लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने 13 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इंटरनेट मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखे थे। अमेरिका में बैठा कोई व्यक्ति जब कॉल करता था तो वे खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताते थे।
ऐसे ठगते थे लोगों से पैसे
वे उन्हें वाशिंगटन ऑफिस से बात करने के लिए कहते थे। युवक-युवतियां अल्ट्रा क्योर एप डाउनलोड करवाकर कॉल करने वालों के लैपटॉप या कंप्यूटर तक पहुंच बना लेते थे। इसके बाद आईबीएम एप के जरिए कॉल कर जानकारी अपने सुपरवाइजर को ट्रांसफर कर देते थे।
डेटा चुराकर करते थे साइबर ठगी
आरोपी कॉल करने वालों के बैंक खाते की जानकारी और डेटा चुराकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस उपाधीक्षक हरि सिंह धायल ने बताया कि झुंझुनू के फतेहपुर बाइपास पर कई दिनों से कॉल सेंटर चल रहा था।
छापेमारी के बाद 13 लोग गिरफ्तार
इनके बारे में सूचना मिलने पर सोमवार रात छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं। ये सभी लैपटॉप पर काम कर रहे थे।
आरोपी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल के रहने वाले हैं
आरोपी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल, हेडफोन और इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।