आखिर किस दुःख में भरे मंच पर निकले पूर्व CM वसुंधरा राजे के आंसू, सामने आई बड़ी वजह
जयपुर न्यूज़ डेस्क, दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को तेज तर्रार नेता माना जाता है । शायद ही कभी किसी मंच पर वसुंधरा राजे इमोशनल हुई हों। वह इतनी सख्त नेता है कि बड़े-बड़े IAS उनके सामने आने से कतराते थे । लेकिन आज भरे मंच पर वसुंधरा राजे इमोशनल हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। उनको देखकर बीजेपी के अन्य कई नेता भी अपनी नाम आंखें साफ करते नजर आए ।
इस वजह से अपने आसूं नहीं रोक सकीं वसुंधरा राजे
दरअसल, झालावाड़ जिले के दुर्गापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण पाटीदार के निधन के बाद आज उनका पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम चल रहा था । श्री कृष्ण पाटीदार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेहद गरीबी थे और राजे उन्हें अपना भाई मानती थी। आज जब राजे उनके पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में पहुंची तो पुरानी बातों को याद करते हुए वह इमोशनल हो गई । पहले तो राजे ने पाटीदार के परिवार को ढांढस बढ़ाया, लेकिन जब पाटीदार के बारे में बोलने के लिए खड़ी हुई तो वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं ।
वसुधंरा के हर सुख-दुख में साथी थे कृष्ण पाटीदार
राजे ने कहा कि जब मैंने झालावाड़ से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था तो पाटीदार मेरे साथ खड़े रहे थे। जब भी कभी उनकी जरूरत होती थी वह हमेशा मौजूद रहते थे। झालावाड़ जिले के विकास में भी पाटीदार की अहम भूमिका रही है। राजे ने कहा पाटीदार के जाने के बाद उनकी जगह कोई नहीं भर सकता है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण पाटीदार का देहांत 24 अगस्त को हो गया था वे 77 साल के थे । भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेता होने के साथ ही वह राजस्थान अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे । वह करीब 45 साल से झालावाड़ में भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ माने जाते थे । वसुंधरा राजे भी झालावाड़ से ही लगातार विधायक बनती आ रही है।