Aapka Rajasthan

Rajasthan Budget Session 2025 के लिए इस मंत्री को मिली क‍िरोड़ी लाल मीणा की जिम्मेदारी, क्या प्रदेश की सियासत में फिर आएगा बड़ा बदलाव

 
Rajasthan Budget Session 2025 के लिए इस मंत्री को मिली क‍िरोड़ी लाल मीणा की जिम्मेदारी, क्या प्रदेश की सियासत में फिर आएगा बड़ा बदलाव

जयपुर न्यूज़ डेस्क, विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी. कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में देंगे. वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब के लिए दो मंत्री को जिम्मा सौंपा गया है. इसके लिए कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके व‍िश्‍नोई को ज‍िम्‍मेदारी दी गई है.

ओटाराम देवासी और केके ब‍िश्‍नोई को म‍िली जि‍म्‍मेदारी 

मुख्‍यमंत्री के ACS श‍िखर अग्रवाल ने आदेश जारी क‍िया. आदेश के अनुसार मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण व‍िकास व‍िभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागर‍िक श‍िक्षा व‍िभाग के सवालों के जवाब देंगे. वही केके ब‍िश्‍नोई कृषि‍ उद्यान‍िकी, जन अभाव अभ‍ियोग न‍िराकरण, पंचायती राज के अध‍ीनस्‍थ कृष‍ि व‍िभाग का स्‍वतंत्र प्रवार के सवालों के जवाब देंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

बजट सत्र में गैर हाज‍िर रहेंगे क‍िरोड़ी लाल मीणा 

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने व‍िधानसभा स्‍पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र ल‍िखकर छुट्टी मांगी थी. वो बजट सत्र में गैर हाज‍िर रहेंगे. इसके लिए उन्होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों को हवाला द‍िया है. प‍िछली बार भी क‍िरोड़ी लाल मीणा पूरे सत्र में अनुपस्‍थ‍ित‍ि रहे थे.  ऐसे में इस बार भी विधानसभा सत्र में अनुपस्थित न रहना चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीति गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

किरोड़ी की अनुपस्थिति पर हंगामा

पिछली बार जब मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण किरोड़ी लाल बजट सत्र से गैर हाजिर रहे थे तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सदन में खूब हंगामा किया था. लेकिन बाद में उन्हें पूरे बजट सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मिल गई थी. उस समय 12 जुलाई 2024 को वासुदेव देवनानी ने सदन में कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना का पत्र विधानसभा सदस्यों के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया था कि किरोड़ी लाल मीणा निजी कारणों के चलते बजट सत्र में सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे.