जयपुर के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप,देखिए वीडियो क्लिप
जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके स्थित रोड नम्बर 12 के पास आज फैन बेल्ट के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी सबसे पहले रात्री गश्त कर रहे सीआई वीरेन्द्र कुरील को मिली। इस पर वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि अभी भी करीब 24 से अधिक दमकलें मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।

जयपुर में मुरलीपुरा थाना इलाके स्थित रोड नम्बर 12 के पास आज फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी सबसे पहले रात्री गश्त कर रहे सीआई वीरेन्द्र कुरील को मिली। इस पर वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। करीब 24 से अधिक दमकलें अभी-भी मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया- आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे दमकल को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद यूको बैंक के पहले माले पर बने गोदाम में आग बुझाने का काम शुरू हुआ। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। इलाके में लाइट बंद की गई। भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मची। लोगों को समझाइश कर मौके से दूर किया गया। जिस से दमकल को रास्ता मिल सके। घटना स्थल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ड किया गया है। आग बुझाने का काम जारी हैं।