Aapka Rajasthan

Jaipur एमडी सुधीर समेत इन पार FIR दर्ज, अन्य भी जांच के दायरे में

 
Jaipur एमडी सुधीर समेत इन पार FIR दर्ज, अन्य भी जांच के दायरे में
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुधीर माथुर, एक ठेकेदार व चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। एसीबी इन आरोपियों के अलावा विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी व तीन ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।  डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी के निरीक्षक राजेश कुमार राव ने आरएसआरडीसी में चल रहे घूसकांड के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घूसकांड की सूचना पर आरएसआरडीसी विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारियों के फोन करीब एक माह से सर्विलांस पर ले रखे थे और विशेष तौर पर महेश चंद गुप्ता पर निगरानी रखी जा रही थी।

निगरानी में पता चला कि एसीबी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम चन्द्रावत व लक्ष्मण सिंह और सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी हाल सलाहकार मुय प्रबंधक (आरएसआरडीसी) महेश चंद गुप्ता को रिश्वत की राशि देने धौलपुर व भरतपुर से जयपुर आ रहे हैं। तब आरोपियों को महेश चंद गुप्ता को रिश्वत के 1.20 लाख रुपए देने व महेश चंद गुप्ता को रिश्वत राशि लेने के मामले में गिरतार किया था। बाद में इन आरोपियों के यहां सर्च में सवा करोड़ रुपए से अधिक की राशि बरामद की थी। जिसमें करीब 98 लाख रुपए तो महेश चंद के घर मिली थी। एसीबी की जांच में इन तीनों आरोपियों के अलावा प्रबंध निदेशक सुधीर माथुर, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आर.के. लूथरा व ठेकेदार मनीष की भूमिका संदिग्ध मिली थी।

एसीबी ने बताया कि एमडी का सलाहकार महेश चंद गुप्ता वर्ष 2017 में करौली ट्रेजरी से सहायक लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुआ और वर्ष 2022 में आरएसआरडीसी में संविदा पर एमडी के सलाहकार पद पर लगाया गया। वह आरएस आरडीसी से जारी बजट राशि में ठेकेदारों से एमडी के नाम से रिश्वत वसूलता था। कई प्रोजेक्ट डायरेक्टर के माध्यम से भी ठेकेदारों से बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत राशि ले रहा था।