Aapka Rajasthan

Jaipur में फाइनेंस कंपनी के मालिक को गैंगस्टर ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

 
Jaipur में फाइनेंस कंपनी के मालिक को गैंगस्टर ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी के लिए कॉल किया गया है। फाइनेंस कंपनी के मालिक को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकाया- फाइनेंस किए 200 करोड़ रुपए जीरो कर देंगे, कंगाल होने के बाद भी तुझे छोड़ेगे नहीं। इसके बाद कंपनी के मालिक ने 6 फरवरी को श्याम नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। जो गैंगस्टर तक जयपुर के व्यापारियों के फोन नंबर पहुंचाने का काम कर रहे ते। फाइनेंस कंपनी के मालिक को मिली धमकी में भी इन दोनों का हाथ सामने आया है। पुलिस ने बताया- श्याम नगर निवासी 45 वर्षीय बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक फाइनेंस कंपनी का मालिक है। 1 फरवरी को शाम 6:25 बजे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से 'हाय' का मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद भी उन्होंने जबाव नहीं दिया। एक मिनट में बाद 6:26 पर उसी मोबाइल नंबर से दो बार कॉल आया। अननॉन नंबर होने के कारण कॉल रिसीव नहीं किया। शाम 6:30 बजे 11 सेकेंड का वाइस मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने कहा- क्या हाल चाल है राम-राम। रोहित गोदारा बोल रहा हूं। नाम लेकर कहा- जैसे ही वॉइस सुनो, हाथों-हाथ फोन करो। कोई काम है। रात 8:05 बजे कॉल आने पर रिसीव नहीं किया।

वाइस मैसेज कर रंगदारी के लिए धमकाया

इसके बाद 3 फरवरी को शाम 7:11 बजे उसी मोबाइल नंबर से कॉल आया। रिसीव नहीं करने पर 'हाय' का मैसेज आया। मैसेज का जवाब नहीं देने पर 7:18 बजे 39 सेकेंड का वॉइस मैसेज भेजा। वाइस मैसेज में गली-गलौच कर रोहित गोदारा ने धमकाया- तू मेरे से बात कर लेना...। नहीं तो तेरे 200 करोड़ रुपए फाइनेंस किए हुए हैं। उनको मिट्‌टी कर दूंगा। इसके बाद कहा फिर से कहा- तू बात कर लेना..., नहीं तो तेरे 200 करोड़ जीरो कर दूंगे। तू कंगाल हो जाएगा..., फिर भी रुपए लेंगे तेरे से। तुझे छोड़ेगे नहीं, माफ नहीं करेंगे। यह याद रखना...। तेरे को छोड़ेगे नहीं। हां या ना का जवाब दे देना...। फिर हम बताएंगे तेरे को।

दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

ADG (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया- PHQ की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़े गैंगस्टर्स के दो सक्रिय गुर्ग विचित्र निठारवाल व लेखराज निवासी मौजमाबाद (दूदू) को श्याम नगर से रविवार शाम अरेस्ट किया है। दोनों बदमाश बड़े गैंगस्टर को बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाकर कॉल/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धमकी दिलाते हैं। इन्हीं बदमाशों ने ही पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के मालिक को धमकी दिलाने गैंगस्टर को मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए थे। इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली और बजरी खनन के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। बता दें कि रोहित गोदारा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है। बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस के 1 लाख का इनामी मोस्ट वांडेट रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है।

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस

रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। अगर इस बात की आशंका हो कि कोई भी अपराधी या आरोपी जांच एजेंसी से बचने के लिए दूसरे देश में भाग सकता है तो यह नोटिस ऐसे अपराधी के बारे में दूसरे देश की पुलिस को सचेत करता है। इंटरपोल के जरिए ही यह नोटिस जारी होती है।

राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आया था नाम

राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर गोदारा का नाम सामने आया था। उसके नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी। इस पोस्ट में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। रोहित बीकानेर के लूणकरणसर का ही रहने वाला है। बीकानेर पुलिस पिछले दिनों रोहित के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।